top of page
Writer's pictureNews Writer

मध्य प्रदेश के मेडिकल कैंसर मरीज परेशान बैठने तक की जगह नहीं


जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का कैंसर विभाग भगवान भरोसे हो गया है, यहां पहुंचने वाले मरीजों की सारी व्यवस्थाएं बेपटरी है। यहां तक की मरीज के परिजनों को बैठने तक की जगह नहीं है। जानकर हैरानी होगी कि परिजन इस बात की शिकायत मेडिकल प्रबंधन से अनेक बार कर चुके है, लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया है।

उल्लेखनिय है मेडिकल अस्पताल में जबलपुर सहित संभाग के समस्त जिलों से कैंसर पीडि़त मरीज इलाज के लिए पहुंचते है। मरीज और उनके परिजन यहां इस आस से पहुंचते है कि उन्हें उचित इलाज, बेहतर व्यवस्थाएं मिलेंगी। लेकिन जब यहां मेडिकल कॉलेज जबलपुर आते है तो उनके होश उड़ जाते है, क्योंकि जिस तरीके से कैंसर मरीज को खोखला कर देता है, उसी तरीके से यहां की व्यवस्थाएं परिजनों को परेशान कर देती है। इसका खुलासा तक हुआ जब सोमवार को कुछ परिजनों ने मूलभूत व्यवस्थाओं को लेकर विरोध जताया।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page