मध्य प्रदेश मे महिलाओं के मकड़जाल मैंएयर इंडिया में नौकरी लगवाने के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए
- News Writer
- Feb 14, 2022
- 1 min read

ग्वालियर एयर इंडिया मैं नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपए से ज्यादा धोखाधड़ी के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है खास बात यह है आज की डेट में धोखाधड़ी करने वाली 3 महिलाएं इस रैकेट का संचालन करती है
ग्वालियर जनक गंज थाना क्षेत्र के हरि निर्मल टॉकीज के पास रहने वाले मयंक के पास कोई रोजगार ना होने से बेरोजगार थे उनके परिचित ने बताया कि एयर इंडिया में नौकरी मिल रही है एयर इंडिया में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद में कुछ लोग बैंक डोर एंट्री कर सकते हैं मयंक ने इस रैकेट के चंगुल में फस गए और उन्होंने सिक्योरिटी विजेट और अन्य शुल्क के नाम पर करीब ₹100000 से ज्यादा नगदी ठगे द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए इसके लिए तीन महिला ठगों ने अलग-अलग नंबर से मयंक का इंटरव्यू लिया और मयंक को फर्जी नियुक्ति पद भेज दिया
दिल्ली मुंबई और अन्य जगह से आए कॉल
मयंक ने बताया कि उसके पास सबसे पहले प्रिया गुप्ता का फोन आया इसके बाद तनीषा राठौर और श्रुति शर्मा भी उसे अलग-अलग नंबरों से संपर्क में रही सबसे आखरी में नितिन सिंह ने खुद को एयर इंडिया का अधिकारी बताते हुए खुद को एयर इंडिया का अधिकारी बताते हुए उससे आखिरी किस्त में लैपटॉप और मोबाइल के नाम पर करीब ₹30000 जमा कराएं मयंक को अपनी साथ हुई ठगी का अहसास हुआ उसने क्राइम ब्रांच पुलिस के चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया
Comments