top of page
Writer's pictureNews Writer

मध्य प्रदेश में होगा हिंदू महाकुंभ का बड़ा आयोजन, कई दिग्गज करेंगे शिरकत


भोपाल । मध्यप्रदेश में हिंदू महाकुंभ का बड़ा आयोजन दिसंबर महीने के मध्य होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह आयोजन 14 ,15, 16 दिसम्बर को होने तय किया गया है जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल होंगे। यह महाकुंभ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे चित्रकूट में होगा।महाकुंभ को व्यवस्थित रूप से आयोजित करने की जिम्मेदारी मध्य प्रदेश भाजपा के कई शीर्ष नेताओं को दी गई है। आयोजन में सभी सम्प्रदाय के संत शामिल होंगे। संतों के अलावा देश के कई केंद्रीय मंत्री भी इस आयोजन में रहेंगे मौजूद। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन में शामिल होंगे।धर्मक्षेत्र में होने वाले इस विशाल कार्यक्रम साधु–संतों के सहित RSS के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।


इसके अलावा मुख्य अतिथि संघ प्रमुख मोहन भागवत होंगे। स्वामी रामभद्राचार्य के आह्वान पर पूरे देश से करीब 5 लाख से ज्यादा हिंदू अनुयाई, संगठन और मठाधीश इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के हिंदुओं को एकजुट करना है। कटनी के विजय राघोगढ़ से बीजेपी विधायक और मप्र सरकार के पूर्व मंत्री संजय पाठक को कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है।

2 views0 comments

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page