top of page
Writer's pictureNews Writer

मध्यप्रदेश में अब हीरे के बाद सोना उगलेगी धरती, पहली बार होगी सोने की खदानों की नीलामी


भोपाल । मध्यप्रदेश में हीरे के बाद अब धरती सोना उगलेगी । मध्यप्रदेश में पहली बार सोने की खदानों की होगी नीलामी । सिंगरौली जिले के बुरहार पहाड़ क्षेत्र में 21 वर्ग मीटर खदान की नीलामी की जाएगी। बुरहार पहाड़ पर सोने की खदान की निविदिता निकाली गई है । 22 फरवरी को लगेगी बोली । वहीं मध्यप्रदेश में लगभग 15 साल से अधिक समय से सोने के भंडारण की तलाश की जा रही थी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने सिंगरौली और कटनी में सोने की खदानों की पुष्टि की है सिंगरौली के कचरिया में 4 हेक्टेयर सोने के डेढ़ लाख टन होने का दावा है वही सिंगरौली की गुहार पहाड़ में 21 वर्ग मीटर, थापरा में 24 वर्ग मीटर, कारमाहीपुरी सिली में 32 वर्ग मीटर और निबुआ में 25 वर्ग मीटर क्षेत्र में सोना बताया जा रहा है जिसकी 22 फरवरी को नीलामी होगी।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page