google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मप्र लोक सेवा आयोग एमपीपीएससी 2020 की मुख्य परीक्षा रविवार से शुरू हो रही है


, एमपीएससी की कई पदों पर होने वाली राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए राजधानी में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

शासकीय कन्या हाइ सेकंडरी स्कूल बैरागढ़, शासकीय नवीन कन्या तुलसी नगर, सुभाष शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 1200 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। भोपाल सहित प्रदेश में यह परीक्षा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, शहडोल और बड़वानी में होगी। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन कर इस परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो प्रीलिम्स की परीक्षा में क्वालिफाई हुए हैं। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार राउंड के लिए बुलाया जाएगा।


राज्य वन सेवा परीक्षा प्रीलिम्स 19 जून को आयोजित होगी


पीएससी की राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 19 जून को होगा। इसके अलावा स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षाा 22 मई को होगी। इसके लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसका प्रवेश पत्र 17 मई को पीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page