top of page
Writer's pictureNews Writer

महिला एवं बाल विकास के संचालक ने परियोजना अधिकारी को किया निलंबित...


जबलपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने परियोजना अधिकारी पर कार्रवाई की है। विकासखंड बड़वारा के प्रभारी परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय को लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में रविशंकर पांडेय को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और इनका मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर निर्धारित किया गया है।

संचालनालय महिला एवं बाल विकास से शुक्रवार को जारी आदेश में रविशंकर पांडेय पर आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन, महिला प्रताड़ना, जातिगत टिप्पणी, मुख्यालय में न रहना, वित्तीय अनियमितता, नियुक्ति प्रक्रिया में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करना सहित वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशों की अवहेलना जैसे कई आरोप हैं। साथ ही परियोजना अधिकारी के विरूद्ध सीएम हेल्पलाइन में भी कई शिकायतें दर्ज हैं। संचालनालय द्वारा जारी कारण बताओ सूचना पत्र का समाधान कारक उत्तर भी उनके द्वारा नहीं दिया गया। लिहाजा उनके इस कृत्य को परियोजना अधिकारी के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में अनियमितता एवं शासकीय निर्देशों की अवहेलना और कदाचरण का द्योतक मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई है।

2 views0 comments

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page