top of page
Writer's pictureNews Writer

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में



01 किलो 400 ग्राम गांजा एवं 2 तलवार, 1 फरसा, 2 मोबाइल, नगद 4 हजार रूपय

जबलपुर । ग्वारीघाट थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि दिनॉक 5-11-2021 की रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खालसा स्कूल के सामने लाल कुआ पोलीपाथर में संतोष झारिया अपने साथी खेमचंद अहिरवार के साथ कुछ देर पहले मादक पदार्थ गांजा लेकर आया है और बेचने की फिराक में है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना ग्वारीघाट एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी खेरमाई मंदिर के नीचे संदेही संतोष झारिया एवं खेमचंद अरिहरवार संतोष झारिया के घर के सामने परछी में खड़े दिखे, संतोष झारिया हाथ में एक पीले रंग की प्लास्टिक की थैली लिये था जो पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया दोनोें व्यक्तियों ने नाम पता पूछने पर अपने नाम संतोष झारिया उम्र 46 वर्ष निवासी लालकुआं पोलीपाथर खेरमाई मंदिर ग्वारीघाट एवं खेमचंद अहिरवार उम्र 41 वर्ष निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास ग्वारीघाट के रहने वाले बताये। सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर घर की परछी में 2 तलवार एवं 1 फरसा खुसा मिला, खेमचंद अहिरवार की तलाशी लेने पर जेब में एक लाल रंग का माईक्रोमेक्स कम्पनी का कीपेड मोबाइल, तथा संतोष झारिया की जेब में एक लावा कम्पनी का कीपेड मोबाइल , 4 हजार रूपये नगद, तथा प्लास्टिक की पीले रंग की थैेली में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर 1 किलो 400 ग्राम गांजा कीमती 14 हजार रूपये का होना पाया गया, उक्त गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त मादक पदार्थ गांजा बेचने हेतु लाना बताये।



आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम गांजा, 2 मोबाइल , 2 तलवार, 1 फरसा एवं नगद 4 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।



2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page