मानव अधिकार क्रांति संगठन द्वारा(जनहित के कार्य करने का लिया संकल्प )
- devanshbharatnews
- Sep 18, 2023
- 1 min read
जबलपुर - मानव अधिकार क्रांति संगठन के द्वारा आज समाज सेवा मैं अग्रणी रहने वाले सदस्यों ने बजनामठ मंदिर में पूजन अर्चन किया उसके बाद कमजोर तबके के लोगों को खाने का सामान और फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया दूसरे चरण में वृद्ध आश्रम में फल मिष्ठान एवं बिस्किट का वितरण
किया गया । डॉ गीता पांडे ने कहा कि वृद्ध आश्रम मैं आकर बहुत दुख लगता है की परिवार के लोग कैसे छोड़ जाते हैं उनके बीच में कार्यक्रम आयोजित कर कुछ पल की खुशी मिल जाती है जिला अध्यक्ष यशवंत कोस्टा ने सभी को फल,मिष्ठान का वितरण किया और उनसे आशीर्वाद लिया जनहित के कार्य करते रहने का संकल्प लिया । जनहित के कार्य करने से जो आत्म संतुष्टि मिलती है और हमें यह काम निरंतर करते रहना चाहिए संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें यशवंत कोस्टा, पंकज विश्वकर्मा, डाँ मुकेश जैन एडवोकेट राजीव वर्मा ,आशीष एडयुज ,ममता ठाकुर, प्रेमलता ठकार, इंद्र कुमार कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, जगदीश शर्मा, चंदा कोस्टा ,एड रचना तिवारी, भरत नामदेव, राजेश पांडेय आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Comments