top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

मानव कल्याण जन क्रांति परिषद द्वारा नेत्रहीन कन्या विद्यालय में फल मिस्ठान का वितरण किया गया


जबलपुर मानव कल्याण जन क्रांति परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ गीता पांडे के द्वारा नेत्रहीन कन्या विद्यालय में कन्याओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया एवं छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा सुर मधुर गीतों की प्रस्तुति दी गईं संस्था के सभी सदस्यों ने बहुत ही आनंदित और अभी भूत हुए कि जो बच्चियों देख नहीं सकती वह जीवन में कितनी खुश है तो हम क्यों नहीं खुश रह सकते और सभी ने अपने-अपने विचार रखें और सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ अध्यक्ष डॉ गीता पांडे ने बताया की संस्था विगत कई सालों से मध्य प्रदेश में काम कर रही है । और विभिन्न योजनाओं पर काम करके महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित किया जाएगा और समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक किया जाएगा और छोटे-छोटे नुक्कड़ सभा आयोजित कर लोगों में जन जागरूकता का अभियान च लाया जाएगा संस्था के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें डॉ मुकेश जैन, विनय डेविड, पूनम चंद मिश्रा, डॉ अनिल राज, यशवंत कोष्टा, इंद्र कुमार कुशवाहा,संजय शर्मा,गौरव खरे,विष्णु राय, राजकुमार नायडू एडवोकेट अनिल दुबे, एड राजीव वर्मा,संजय जैन, सुनील नामदेव कवि, आरती अग्रवाल ,हेमलता तिवारी, वर्षा उपाध्याय ,ममता सोनी, सुरभि जैन ,कलपना चौधरी ,नीतू ठाकुर, आदर्श भाटिया,राजुल चोकसे, पूनम चौधरी ,राम शाह ओयाम, प्रदीप साहू, प्रशांत वैश्य,धीरज अर्खेल, राजेश पांडेय, राम सिंग ठाकुर,

एड रचना तिवारी, डॉ चंद्रिका बैरागी, डॉ सी के बैनर्जी अन्य सदस्य उपस्थित रहे।आभार प्रदर्शन हेमलता तिवारी ने किया।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page