top of page
Writer's pictureNews Writer

मिर्ची के दामों में आई कमी,तो नींबू के दामो ने करी लोगों के दिमाग की दही


जबलपुर । जबलपुर की कृषि उपज मंडी में प्याज की आवक बढ़ने से कीमत और गिरने की उम्मीद है। मंगलवार को मंडी में 100 क्विंटल प्याज आई। थोक में प्याज ₹8 किलो तक बिकी। गुरुवार नींबू की गाड़ी न आने से नींबू के दाम खट्टे रहे। मिर्च के दामों में भारी कमी दिखी। थोक में 20 रुपए किलो के भाव पर मिर्च की बिक्री हुई। कृषि उपज मंडी में गेहूं न्यूनतम 1,850 ₹ क्विंटल, अधिकतम 2,115 ₹ क्विंटल वही मॉडल रेट 1,940 रुपए क्विंटल रहा। मंडी में कुल 11,350 ₹ क्विंटल गेहूं की आवक रहीं। सरसों का दाम न्यूनतम 5,805 ₹ क्विंटल, अधिकतम 6,450 ₹ क्विंटल व मॉडल रेट 6,000 ₹ रुपए रहा। चना देशी का न्यूनतम भाव 4,100 ₹ क्विंटल, अधिकतम भाव 4,765 ₹ मॉडल दाम 4,575 रुपए क्विंटल तक था। जबकि मंडी में 2,265 ₹ क्विंटल देसी चना की आवक रही।


2 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page