मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जबलपुर आगमन कल. सड़क मार्ग से बालाघाट रवाना होंगे
- devanshbharatnews
- Aug 4, 2024
- 1 min read

जबलपुर।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सोमवार 5 अगस्त की सुबह 9.55 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा डुमना विमानतल जबलपुर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव डुमना विमानतल से सुबह दस बजे कार द्वारा बालाघाट प्रस्थान करेंगे। बालाघाट में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम 6.30 बजे सड़क मार्ग से वापस डुमना विमानतल आयेंगे और शाम 6.35 बजे वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।
Comments