मेंहदवानी सरकारी अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने नसबंदी के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाया गया, महिलाओं को नहीं मिला कंबल, मरीज सहित परिजन हुए परेशान
- devanshbharatnews
- Dec 24, 2024
- 1 min read

डिंडोरी जिला के मेंहदवानी अस्पताल में नसबंदी करने वाली महिलाओं को ऑपरेशन के बाद जमीन पर लिटा दिया गया. उन महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कोई कंबल आदि की व्यवस्था नहीं की गई और मरीज अपने घर से ठंड से बचने के लिए कंबल लाने को मजबूर रहे इस दौरान उनके साथ मौजूद परिजन महिलाओं को जमीन पर लेटा देखकर परेशान नजर आए. जमीन पर लेटी नसबंदी कराने वाली महिलाएं ठंड से जब ठिठुर रही थीं, तो उनके परिजन घर से लाए हुए उन महिलाओं को कंबल उढ़ा रहे थे, ताकि उन्हें ठंड न लगे।डिंडोरी जिला मेंहदवानी के सरकारी अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नसबंदी के ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया. इस वजह से सर्दी के मौसम में महिलाएं दर्द के साथ-साथ सर्दी से भी परेशान नजर आईं.

दरअसल, मेंहदवानी अस्पताल में महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन 21/12/2024 दिन रविवार को किया गया था. इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने महिलाओं को भर्ती कर लिया. मगर, उन्हें पलंग उपलब्ध नहीं कराया गया. ऑपरेशन के बाद ज्यादातर महिलाओं को पलंग नहीं दिया गया. कुछ महिलाओं को पलंग दिया गया, लेकिन एक पलंग पर दो-दो महिलाओं को लेटना पड़ा. साथ ही महिलाओं को सरकारी अस्पताल से कंबल भी नसीब ना रहा महिलाएं अपने घरों से ही कंबल लाने को मजबूर हुए।
डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comentários