google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

यूपी DGP के निर्देश- शनिवार और रविवार को भी पुलिस मुख्यालय आएं बड़े अधिकारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में बड़े अफसरों को शनिवार और रविवार को भी ड्यूटी पर आना होगा. डीजीपी एचसी अवस्थी ने निर्देश दिए हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पुलिस मुख्यालय में तैनात बड़े पुलिस अधिकारियों को अब शनिवार और रविवार को भी हेडक्वाटर जाना होगा. यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी का निर्देश है कि राजपत्रित श्रेणी के पुलिस मुख्यालय में तैनात पुलिस अधिकारी शनिवार और रविवार को भी कार्यालय आकर कामकाज निपटाएं. यानी अधिकारियों को सातों दिन दफ्तर जाना होगा. यह नियम तो 2017 से लागू है लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा था.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में तैनात राजपत्रित श्रेणी के पुलिस अधिकारियों को शनिवार और रविवार को भी कार्यालय आकर कामकाज पूरा करने का निर्देश जारी किया है.

लखनऊ:IAS कोचिंग के बहाने बीटेक लड़की XUV से किडनैप, पुलिस ने मारुति 800 से पकड़ा

डीजीपी एचसी अवस्थी के निर्देशों के बाद डीएसपी या इससे बड़े स्तर के अधिकारी हर रोज पुलिस मुख्यालय जाकर काम संभालेंगे. आपको मालूम हो कि यह व्यवस्था सीएम योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद 25 जून 2017 से लागू है लेकिन कोई भी अधिकारी इसका सही से पालन नहीं कर रहे थे.

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page