top of page
Writer's pictureNews Writer

यातायात पुलिस को मिली बडी सौगात पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले को दी गई स्पीड रडार गन


गन से हादसों पर नियंत्रण

अभी तक आपने देखा होगा पुलिस गन का प्रयोग अपराधियों और बदमाशों पर करती थी किंतु अब बुरहानपुर पुलिस गन का उपयोग कर हादसों को रौकने में भी करेगी दरअसर यह वह गन नहीं है जिससे गोली निकलती है, इस गन से वाहनों की स्पीड का पता लगाया जा सकता हैं और कार्यवाही की जाएगी जिससे वाहनों की तेज गति पर रोक लगेगी और हादसों में कमी आएगी, यह प्रयोग पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा किया गया हैं जिसके तहत बुरहानपुर जिले को भी स्पीड रडार गन दी गई है ताकि शहर में होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके।

- बुरहानपुर जिले की यातायात पुलिस को मिली बडी सौगात पुलिस मुख्यालय द्वारा जिले को दी गई स्पीड रडार गन जिससे अब जिले में तेज गती से चलने वाले वाहनों पर लगेगी रोक और हादसों पर भी लगेगा विराम, इस गन के माध्यम से सामने से आ रहे वाहनों के विडीयों रिेकार्ड तो होगे ही साथ में इन वाहनों की स्पीड भी इस स्पीड रडार गन में दर्ज हो जाएगी जिससे वाहनों पर कार्यवाही करने में आसानी होगी वहीं यदि बात करे तो हाईवे पर चार पहिया वाहनों की गति अधिकतम 40 किमी प्रतिघंटा होना चाहिए यदि इससे अधिक पाई जाती है तो यातायात पुलिस इन वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करेगा वहीं दो पहिया वाहन से 1 हजार रूप्ए तथा चार पहिया वाहन से 3 हजार रूप्ए का चालन काटा जाएगा, क्योंकि अधिकतर हादसे तेज गती से चलने वाले वाहनों से ही होते हैं इसलिए पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इन हादसों पर रौक लगाने के लिए यह नवाचार किया गया है, जहां एक ओर तेज गती वाहनों पर रोक लगेगी वहीं दूसरी ओर हादसों को भी रोकने में पुलिस को सहायता मिलेगी, इस गन की किमत लगभग 10 लाख रूप्ए से अधिक है।


1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page