top of page
Writer's pictureNews Writer

यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की दर फिर से 10 रुपए की



कोविड के मामले काबू में आने और रेलवे की सामान्य गतिविधियां शुरू होने के साथ अब यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अभी तक 20 रुपए वसूले जा रहे थे। रेलवे का तर्क था कि कोविड संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया था। अब सब कुछ सामान्य है, तो टिकट दर भी सामान्य कर दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के मुताबिक जबलपुर रेल मंडल में ये दर 27 नवंबर से प्रभावी होगा। जबकि भोपाल रेल मंडल में शुक्रवार को 26 नवंबर से ही नई दर लागू कर दिया गया है। जबलपुर, मदनमहल, कटनी, सागर, दमोह, सतना, मैहर, नरसिंहपुर सहित सभी प्लेटफार्म टिकट की दर अब 10 रुपए होगी। इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक जबलपुर, मदन महल, कटनी, सतना सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर 20 रुपए वसूला जा रहा था, जबकि इसके पहले यह दर 50 रुपए तक पहुंच गई थी।

प्लेटफार्म की कीमत दूसरी बार घटी

कोरोना के दौरान प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए रेल मंडल के स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए प्रति व्यक्ति कर दिया था। इसे करीब 9 महीने पहले घटाकर 20 रुपए किया गया था। अब इसे फिर से घटाया जा रहा है। 27 नवंबर शनिवार को ये आदेश लागू होगा। रेलवे के मुताबिक 50 रुपए दर होने पर जबलपुर स्टेशन पर दिन में तीन से चार प्लेटफार्म टिकट ही बिक रहे थे। जबकि 20 रुपए दर किए जाने पर ये संख्या बढ़कर 400 से 450 औसत हो गई थी। रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट के लिए वेंडिंग टिकट मशीन लगा रखा है।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page