top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

राज्यीय कराते चैम्पियन पांच भोपाली बच्चे


जबलपुर। द ग्रेट इंटरनेशनल इंडियन कराते ऐकडमी के चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट सर (आयोजक ने विगत रविवार को पचमढ़ी मे आयोजित 15वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश संयुक्त राज्य ओपन कराते प्रतियोगिता 2024- पचमढ़ी टूर्नामेंट आयोजक *इलायत रहमान-चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट भोपाल* सर एवं, रैनसी देवराजसिंह राजावत (ब्लैक बेल्ट 5डिग्री-ऐकडमी सचिव, नवीन विशवकर्मा (ब्लैक बेल्ट एवं ऐकडमी के अध्यक्ष) की मौजूदगी में पचमढ़ी के मेकराते चैम्पियन ने भोपाल का नाम पांच बच्चों ने पांच मेडल जीता।

पचमढ़ी15वीं कराते राज्य स्तरीय अपने अपने इवेंट- मे भोपाल के करखते चैम्प- लक्ष्यपूरी ने कुमीते मे रजत पदक, मोहम्मद हमजा ने कुमीते मे रजत पदक, यश कुशवाहा ने कुमीते मे रजत पदक, मोहम्मद उमर हसन ने कुमीते मे रजत पदक एवं माहिर वेग ने कुमीते मे रजत पदक विजेता घोषित किए गए।

नवीन विशवकर्मा (अध्यक्ष- द ग्रेट इंटरनेशनल इंडिया कराते ऐकडमी, ब्लैक बेल्ट फस्ट डिग्री) ने बताया कि पचमढ़ी मे आयोजित राज्य स्तरीय स्टेट कराते प्रतियोगिता में पाचों बच्चों ने कुमीते(फाईट) इंवेट मे ही पांच रजत पदक जीतकर भोपालसंभाग का नाम रोशन किया है, इस अवसर पर नवीन विशवकर्मा ने प्रदेश के सभी बच्चों के लिए कहा

"आप मे लाख खुबियां होगी, लेकिन आपको सफलता प्राप्त करने के लिए उन खूबियों का सद्उपयोग करना आना चाहिए।"

रैंसी देवराज सिंह रिजावत (ब्लैक बेल्ट 5 डिग्री) ने इष अवसर पर बताया

आगामी दिसंबर महीने मे दिल्ली मे नेशनल कराते टूर्नामेंट में भोपाल के कराते चैम्पियन बच्चे हिस्सा लेने की तैयारियां कर रहे है , आज पचमढ़ी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के सभी बच्चों को हम सब इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है

88 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page