जबलपुर। द ग्रेट इंटरनेशनल इंडियन कराते ऐकडमी के चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट सर (आयोजक ने विगत रविवार को पचमढ़ी मे आयोजित 15वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश संयुक्त राज्य ओपन कराते प्रतियोगिता 2024- काआयोजन किया गया इसमें जबलपुर के 26 बच्चों ने हिस्सा लिया,
पचमढ़ी टूर्नामेंट आयोजक *इलायत रहमान-चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट भोपाल* सर ने *शिहान मोहम्मद नफीस- चीफ एंड निर्देशक इन एग्जामिनर कराते ऐसोसिएशन जबलपुर* की मौजूदगी में पचमढ़ी मे जबलपुर के कराते चैम्पियन ने अपने अपने इवेंट में मेडल्स जीतकर संस्कारधानी जबलपुर का नाम टूर्नामेंट में द्बितीय स्थान पर अंकित करवा दिया है।
पचमढ़ी15वीं कराते राज्य स्तरीय अपने अपने इवेंट- चैम्पियनशिप मे जबलपुर के नफीस सर की ऐकाडमी के नन्हें चैम्पियनों ने के. अनिरुद्दा(ब्लैक बेल्ट जूनियर फस्र्ट डिग्री) ने कुमिते मे गोल्ड, कता मे सिल्वर, स्वरा भास्कर शिंडे ने कुमिते एवं कता दोनों में गोल्ड , कबीर भटनागर ने कुमिते मे गोल्ड, कता मे सिल्वर, मरियम खान ने कुमिते मे सिल्वर ,कता मे सिल्वर, काव्या कोल कता मे कांस्य, काव्या धनधारिया ने कता मे सिल्वर, नित्या मंहत ने कुमिते एवं कता मे सिल्वर, श्रष्टी अवस्थी ने कुमिते मे गोल्ड एवं कता मे सिल्वर,रूहानिका अरोरा ने कता मे सिल्वर, जकिया मंसूरी ने कता मे गोल्ड जीता, आरोही खारपाटे(सीनियर केटेगिरी) कुमिते मे सिल्वर एवं कता मे सिल्वर जीता, इसी क्रम में ऐकाडमी के लडकों ने विभान गुप्ता (ऐकाडमी के सबसे नन्हें बच्चा मात्र 6साल की आयु-ऐकाडमी की शान) ने अपने पहले टूर्नामेंट में कुमिते मे कांस्य, कता मे सिल्वर जीता, अक्षित एस.नायर ने ऐकाडमी के लिए कुमिते एवं कता मे दो गोल्ड जीते, अर्थव गुप्ता ने कुमिते मे सिल्वर, कता मे गोल्ड, नमन कुमार ने कता मे गोल्ड, वेंदात चौधरी ने कुमिते मे एवं कता मे सिल्वर, शौर्य गुप्ता ने कुमिते एवं कति मे कांस्य पदक, क्रियांश पाण्डेय ने कुमिते मे कांस्य, कता मे सिल्वर, अंशुल प्रजापति(सीनियर कैटिगरी) ऐकाडमी के लिए( कुमिते मे सिल्वर एंव कता मे कांस्य पदक जीता,अभिराज जयसवाल ने कुमिते एवंकता मे दो सिल्वर मेडल जीते।
शिहान मोहम्मद नफीस, सर ने बताया,
नवीन विशवकर्मा(आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश) को जबलपुर कराते टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, जिसे नवीन ने बेहतर अनुभव से इस जिम्मेदारी को निभाते हुए पचमढ़ी टूर्नामेंट में जबलपुर को द्बितीय स्थान दिलाने में सफल रहे, नवीन को ऐकडमी कराते टीमकोच का एवार्ड टूर्नामेंट आयोजक ईलायत रहमान के हाथों दिया गया।
जबलपुर स्टेशन पर कर्नल भटनागर जी ने जबलपुर कराते चैम्पियंस टीम का गर्मजोशी के साथ डोल नागाडो के साथ स्वागत किया।
आगामी दिसंबर महीने मे दिल्ली मे नेशनल कराते टूर्नामेंट में जबलपुर के कराते चैम्पियन बच्चे हिस्सा लेने की तैयारियां कर रहे है , आज पचमढ़ी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के सभी बच्चों को हम सब इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है
Bình luận