top of page
Writer's pictureNews Writer

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र ने अपनी प्रमुख मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं उसी कड़ी में आज भी छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें छात्रों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया।


छात्रों की प्रमुख मांगे

दरअसल कोविड-19 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय ने छात्र- छात्राओं की ऑनलाइन क्लास ली जा रही है परंतु एग्जाम के लिए ऑफलाइन ही प्रक्रिया चालू है, जिसको लेकर छात्रों ने ज्ञापन दिया है कि यदि कक्षाएं ऑनलाइन चल रही हैं तो एग्जाम भी ऑनलाइन ही होने चाहिए।


वही विश्वविद्यालय में जितने भी डिपार्टमेंट है उन सभी की बिल्डिंग बिल्कुल जर्जर हो चुकी है जिससे स्टूडेंट को हमेशा खतरे का डर बना रहता है। उसी को लेकर जर्जर बिल्डिंगों कि जल्द से जल्द मेंटेनेंस कराया जाए।


विश्वविद्यालय के अंतर्गत गर्ल्स वॉशरूम के आसपास झाड़ पे़ड उग रहे हैं वहां साफ सफाई करा कर उन वॉशरूम में दरवाजे लगवाए जाएं व साफ सफाई कराई जाए। उसके मेंटेनेंस को लेकर भी आज छात्रों द्वारा ज्ञापन दिया गया है।


विश्वविद्यालय में सबसे बड़ी समस्या कैंटीन की है क्योंकि प्रतिदिन विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों का आना जाना लगा रहता है और आस पास कोई दुकान ना होने की वजह से स्टूडेंट्स को भी दिक्कत आती है इसलिए विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द कैंटीन की व्यवस्था की जाए। इन सभी मांगों को लेकर आज छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा गया है।



1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page