रूसी हमले से यूक्रेन मे सात की मौत यूक्रेन ने हवाई सेवा बंद की
- News Writer
- Feb 24, 2022
- 1 min read

शशि कोन्हेर) रूसी हमले से यूक्रेन मे सात की मौत… विमान भी ध्वस्त…छत्तीसगढ़ समेत देश भर के हजारों छात्र यूक्रेन में फंसे,रूस के द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले का दुष्परिणाम भारत से वहां पढ़ने गए छात्रों को भी झेलना पड़ रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा वहां से एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट के जरिए छात्रों को स्वदेश वापस लौट आने की योजना पर पानी फिर गया है। यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में एडवाइजरी जारी करते हुए सभी छात्रों और अन्य भारतीयों से आग्रह किया है कि वे आना जाना न करते हुए किसी सुरक्षित ठिकाने पर रुक जाए। वही यूक्रेन ने इस बात की पुष्टि की है कि उसी हमले में 7 लोगों की मौत हुई है।
Comments