top of page
Writer's pictureNews Writer

रेल यात्रियों को स्टेशन मे मास्क के बिना नहीं मिलेगी एंट्री, सर्दी-खासी होने पर होगी कोरोना की जांच


रेल यात्री तथा रेलवे स्टेशन पर हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए। किसी भी व्यक्ति को स्टेशन के भीतर मास्क के बिना प्रवेश की अनुमति न दी जाए। बिना मास्क के दिखने पर जुर्माने की कार्रवाई की जानी चाहिए। ऐसे हर यात्री की रेलवे स्टेशन पर जांच हो, जिनमें सर्दी-खांसी के लक्षण दिखाई दें।

कलेक्टर के निर्देश, रेल अधिकारियों के साथ बैठक में निर्णय यह निर्देश सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने रेल अधिकारियों की मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में हुई बैठक में दिए। मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास की मौजूदगी में हुई बैठक में बताया गया कि सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण वाले रेलयात्रियों के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लेने के लिए जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ॉर्म एक एवं छह तथा मदन महल रेलवे स्टेशन के प्लेटफ ार्म तीन पर सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। स्टाफ और वेंडर के लिए दोनों डोज जरूरी कलेक्टर ने रेल अधिकारियों से कहा कि वे स्पष्ट कर लें कि सभी रेल कर्मियों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर खान-पान की सामग्री बेचने वाले सभी वेंडर, कुली का काम करने वाले, ऑटो रिक्शा एवं साइकिल रिक्शा चालकों का भी सम्पूर्ण वैक्सीनेशन सुनिश्चित की जाए। शर्मा ने रेल अधिकारियों को 50 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाने पर भी जोर दिया। साथ ही रेलवे अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए आइसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने की अपेक्षा भी की।

0 views0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page