google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

रेल्वे ने यात्रियों को डाकघर में रिजर्वेशन कराने की दी सुविधा


जबलपुर। रेल्वे ने दी ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को राहत । अब डाकघरों में भी रिजर्वेशन कराने की होगी सुविधा । रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र के साथ ही डाकघरों से ट्रेन में सीट आरक्षित करावा सकते हैं। जबलपुर समेत तीनों मंडल के नौ शहरों के डाकघरों में यह सुविधा दी जा रही है। जल्द ही जबलपुर, कटनी, दमोह और सागर के डाकघर में भी ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सुविधा दी जाएगी। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर, भोपाल और कोटा के नौ डाकघरों से रेल आरक्षण टिकट लेने की सुविधा दी है। इनमें जबलपुर मंडल के तीन डाकघर हैं, जिसमें हेड पोस्ट ऑफिस रीवा, उप डाकघर सिरमौर एवं मऊगंज के डाकघर शामिल हैं।

रेलवे यात्रियों को आरक्षित टिकट लेने की सुविधा में इजाफा कर रहा है। पहले रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन की आरक्षित टिकट मिला करती थी, लेकिन अब डाकघर में भी यह सुविधा शुरू कर दी है। इसका फायदा भी यात्री के साथ रेलवे को भी मिल रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने 9 डाकघर से अभी तक 67 हजार 160 यात्रियों की आरक्षित टिकट दी। इस सुविधा से लोगों को रिजर्वेशन के लिए भटकना नहीं पड़ता।

Kommentare

Mit 0 von 5 Sternen bewertet.
Noch keine Ratings

Rating hinzufügen
bottom of page