top of page
Writer's pictureNews Writer

लोडेड पिस्टल खोसकर पल्सर मोटरसाइकिल में वारदात करने की नियत से घूमते आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जबलपुर। थाना चरगवां के अतंर्गत लोडेड देसी पिस्टल खोसकर पल्सर मोटरसाइकिल घूम रहा था जिसकी मुखविर द्वारा रात को सूचना मिली कि ग्राम गंगई से एक 25 से 30 साल का लड़का हल्के गुलाबी कलर की टीशर्ट एवं आसमानी कलर का जींस पहने एक लाल रंग की गाड़ी से अपनी कमर में लोडेड पिस्टल खोसकर कोई घटना घटित करने के लिए ग्राम डुंगरिया तरफ गया है, सूचना पर डुंगरिया में खदान के पास दबिश दी गई जहां मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिया का युवक लाल रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर दिखा जो पुलिस का वाहन देखकर पल्सर मोटरसाइकिल से भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम नीरज उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगई थाना चरगवां का रहने वाला बताया। तलाशी लेने पर कमर में वायें तरफ पिस्टल खोंसे मिला , पिस्टल की मैग्जीन चैक करने पर 2 कारतूस लोड मिले, आरोपी नीरज उपाध्याय ने उक्त पिस्टल एवं कारतूस के संबंध में पूछताछ पर बताया कि लगभग 01 वर्ष पहले बैतूल में रहकर ढाबा में काम करता था वहां ढाबा में खाना खाने वाले राजेश चौबे नाम के लड़के से पिस्टल 18000 रूपये तथा 02 कारतूस 500 रूपये खरीदा था , जिसकी तस्दीक की जा रही है। आरोपी नीरज उपाध्याय से एक पिस्टल एंव 2 कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पल्सर क्रमंाक एमपी 20 एमपी 2567 एवं एंड्राइड मोबाईल सेमलंग कम्पनी का जप्त करते हुये आरोपी नीरज उपाध्याय उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गंगई के विरूद्ध धारा 25(1-एए), 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।चरगवां पुलिस की कार्यवाही, लोडेड देसी पिस्टल खोसकर पल्सर मोटरसाइकिल में वारदात करने की नियत से घूमते हुए आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया।

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page