google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

विक्टोरिया अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्दी शुरू करें – कलेक्टर

कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज जिला चिकित्सालय विक्टोरिया का निरीक्षण कर चिकित्सकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बेहतर इलाज के लिये आवश्यक उपकरण और संसाधनों की जानकारी लेकर कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के लिये रोगी कल्याण समिति का उपयोग किया जा सकता है। कलेक्टर श्री सक्सेना ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में बेहतर प्रयास करें। इस दौरान विभागीय समस्याओं के बारे में भी चर्चा कर उनके समुचित निराकरण करने को कहा। उन्होंने आज मुख्य रूप से सीटी स्केन व एनआरसी को शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की और कहा कि अस्पताल की नई बिल्डिंग का कार्य जल्दी शुरू करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, निर्माण ऐजेंसी से जुड़े अधिकारी तथा अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Commenti

Valutazione 0 stelle su 5.
Non ci sono ancora valutazioni

Aggiungi una valutazione
bottom of page