शॉपिंग कांपलेक्स में घटिया निर्माण कार्य की व्यापारियों ने की सीएमओ सहित वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत
- devanshbharatnews
- Nov 19, 2024
- 1 min read

शहपुरा - 18 नवंबर 2024 दिन सोमवार को सॉम्पिंग कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों ने नगर परिषद कार्यालय पहुंच सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। आवेदन में उल्लेख है कि हम समस्त व्यापारी नगर परिषद द्वारा मानस भवन प्रांगण में निर्माणाधीन व्यवसायिक दुकानों की नीलामी दिनांक 04.08.2021 को की गई थी. निकाय के नियम शर्तों के आधार पर हम समस्त व्यापारी बंद लिफाफा में निविदा डाले थे निविदा खुलने पर उच्च दाम वाले व्यापारी को दुकानें प्राप्त हुई थी।

नगर परिषद के द्वारा प्रेषित पत्र में यह उल्लेख किया गया कि 50% राशि तत्काल जमा करें, शेष 50% राशि दुकान हेण्डओवर पर जमा करना होगा। निकाय के शर्तों के अनुसार हम सभी निविदा प्राप्त व्यापारी 50% राशि जमा कर दिये 8/21 से 9/21 के बीच हम लोगों ने 50% राशि जमा कर दिये किन्तु 3 वर्ष बीतने के पश्चात भी आज दिनांक तक दुकानें अधूरी पड़ी है और घटिया निर्माण कर लीपा-पोता किया जा रहा है. सम्पूर्ण निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया अभी बरसात में दुकानों के अंदर पानी का सीपेज देखा गया,और अंदेशा लगाया जा रहा है कि निकाय द्वारा जैसे-जैसे, दुकानों की रंग रोंगन कर शेष 50% राशि वसूल कर दुकाने आवंटित कर दी जाये।अतः आपसे अनुरोध है कि, अतः दुकानों के निर्माण की उच्च स्तरीय जाँच अन्य तकनीकी एजेन्सी से कराते हुए हम सभी व्यापारियों की 50% जमा राशि ब्याज सहित वापस दिलाने की कृपा करें।
शाहपुरा से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comments