शहर की बेटी बनी इंडिया गॅाट टैलेंट की फस्ट रनर-अप विजेता, भेट में मिली सोने की चेन
- News Writer
- Apr 18, 2022
- 1 min read

जबलपुर की बेटी इशिता विश्वकर्मा एक बार फिर अपने शहर का नाम रोशन किया है सिंगर इशिता विश्वकर्मा सारेगामापा की विजेता रही है, उसके बाद इंडिया गॉट टैलेंट में भाग लिया और मंच पर एक से बढ़कर एक गाने गाए, इशिता की आवाज ने जाजिस पर जादू कर दिया। जिसे बाद इशिता छोटी लता के नाम से मशहूर हो गई। इंडिया गोट टैलेंट में कई प्रतिभागीयों ने दर्शकों के दिलों में अपनी प्रतिभा के बल से जगह बनाई, लेकिन फिनाले के सात फाइनल लिस्ट में से जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर-अप का खिताब मिला वहीं मेजबान अर्जुन बिजलानी ने शहर की इशिता विश्वकर्मा को इस उपलब्धी तक पहुंचाने के लिए यादगार के तोर पर सोने की चेन भेट की। इस सीजन में उप विजेता बनने पर इशिता विश्वकर्मा को ट्रॉफी और 5 लाख रुपए की राशि भी मिली है।

इंडियाज गॉट टैलेंट का यह यादगार पल हैं। सभी के सहयोग से में यहां तक पहुंची। मां के साथ संस्कारधानी सहित सारे देश ने मुझे वोट कर प्यार दिया हैं। इससे ज्यादा यादगार पल मेरे जीवन में नहीं हो सकता।
Comentarios