google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

शहर की बेटी बनी इंडिया गॅाट टैलेंट की फस्ट रनर-अप विजेता, भेट में मिली सोने की चेन


जबलपुर की बेटी इशिता विश्वकर्मा एक बार फिर अपने शहर का नाम रोशन किया है सिंगर इशिता विश्वकर्मा सारेगामापा की विजेता रही है, उसके बाद इंडिया गॉट टैलेंट में भाग लिया और मंच पर एक से बढ़कर एक गाने गाए, इशिता की आवाज ने जाजिस पर जादू कर दिया। जिसे बाद इशिता छोटी लता के नाम से मशहूर हो गई। इंडिया गोट टैलेंट में कई प्रतिभागीयों ने दर्शकों के दिलों में अपनी प्रतिभा के बल से जगह बनाई, लेकिन फिनाले के सात फाइनल लिस्ट में से जबलपुर की इशिता विश्वकर्मा को पहले रनर-अप का खिताब मिला वहीं मेजबान अर्जुन बिजलानी ने शहर की इशिता विश्वकर्मा को इस उपलब्धी तक पहुंचाने के लिए यादगार के तोर पर सोने की चेन भेट की। इस सीजन में उप विजेता बनने पर इशिता विश्वकर्मा को ट्रॉफी और 5 लाख रुपए की राशि भी मिली है।


इंडियाज गॉट टैलेंट का यह यादगार पल हैं। सभी के सहयोग से में यहां तक पहुंची। मां के साथ संस्कारधानी सहित सारे देश ने मुझे वोट कर प्यार दिया हैं। इससे ज्यादा यादगार पल मेरे जीवन में नहीं हो सकता।

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page