top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

शाम 5 बजे बरगी बांध के दो और गेट खुले |

शाम 5 बजे बरगी बांध के दो और गेट खुले |
औसत ऊंचाई बढ़ाकर 1.72 मीटर की जायेगी.
वर्तमान में छोड़े जा रहे पानी से दोगुने से ज्यादा बढ़ जायेगी जल निकासी की मात्रा.


जबलपुर

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने आज शनिवार 3 अगस्त की शाम 5 बजे इससे जल निकासी की मात्रा बढाई जायेगी । इसके लिये बांध के दो और गेट खोले जायेंगे तथा पूर्व से खुले सात गेटों सहित सभी नौ गेटों की औसत 1.72 ऊंचाई तक बढा कर इनसे लगभग 2 हजार 180 क्युमेक ( 76 हजार 986 क्युसेक ) जल की निकासी की जायेगी । बरगी बांध से अभी सात गेटों से 35 हजार 562 क्युसेक (1007 क्युमेक) पानी छोड़ा जा रहा है ।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे ने बताया कि शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे बांध का जल स्तर 420.55 पहुँच गया है और बांध 82 प्रतिशत भर चुका है। वर्तमान में बांध में 2 हजार 166 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा है । श्री सूरे ने बताया कि अतिवर्षा की संभावना को देखते हुए आज शनिवार की बांध के शाम 5 बजे 7 गेटों को बढ़ाते हुए 9 गेट खोले जायेंगे । इनकी औसत उँचाई 1.72 मीटर होगी और इनसे 2180 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की निकासी होगी ।

कार्यपालन यंत्री के मुताबिक बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा बढाने से नर्मदा नदी के घाटों पर वर्तमान जलस्तर से 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी । उन्होंने जनसाधारण से घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया है।

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page