खातेगांव के नेमावर पहुची श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी की नर्मदा परिक्रमा स्वामी के साथ सेकड़ो नर्मदा भक्त पद यात्रा कर रहे हैं,अभी तक 3000कि. मि से अधिक नर्मदा परिक्रमा पूर्ण हो चुकी, उत्तम स्वामी कि नर्मदा परिक्रमा मे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुधंरा राजे सिधिया नेमावर पहुची साथ मे म.प्र के केबिनेट मंत्री कमल पटेल ,वन मंत्री विजय शाह, शिवराज सिंह भाई नरेंद्र सिंह चौहान, व प्रदेश स्तर के नेताओ के साथ स्थानीय विधायक अशीष शर्मा मौजूद रहे। मां नर्मदा की चुनरी उड़ाई ओर नाभिकुण्ड व सिद्धनाथ का पूजन किया,इसी के साथ सभी केवट समाज के सम्मेलन में सम्लित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री- वसुधंरा राजे सिधिया ने मिडिया से चर्चा करते ह बताया कि में बहुत सौभाग्य शाली हूं जो मुझे मां नर्मदा ओर बाबा सिद्धनाथ के दर्शन हुए ,संत महात्माओं की हम पर बड़ी कृपा रही है।
top of page
bottom of page
Comments