संचालक की शय पर परीक्षा में बेखौफ नकल, प्रशासन बना हुआ है मौन...
- News Writer
- Feb 23, 2022
- 1 min read

निष्पक्ष और ईमानपूर्ण परीक्षा क्षेत्र व देश के विकास के लिये एक महत्वपूर्ण विषय है लेकिन मंगलवार को टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर संचालित पुष्पा प्राईवेट आईटीआई काॅलेज में आयोजित स्नातक की परीक्षा में बेखौफ नकल देखने को मिली। परीक्षा में सम्मलित छात्रों द्वारा गाइड व मोबाइल फ़ोन रखकर पेपर में उत्तर लिखे जा रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि दिन रात मेहनत करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर जाता नजर आ रहा है
जिलामुख्यालय स्थित पुष्पा प्राईवेट आईटीआई काॅलेज आयोजित स्नातक की परीक्षा में परीक्षा संचालकों द्वारा छात्रों को धडल्ले से नकल करवाई जा रही है। जब हमारी न्यूज टीम परीक्षा सेन्टर पहुंची तो वहां छात्रों द्वारा गाइड एवं किताबों के साथ मोबाइल फ़ोन को रखकर नकल करते हुए दिखे इस बारे में अनुविभागीय अधिकारी सी पी पटेल से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है.....
Comments