सफलता पूर्वक संपन्न हुआ दो दिवसीय पेसा अधिनियम, 2022 प्रशिक्षण कार्यक्रम शहपुरा
- devanshbharatnews
- Jan 2
- 1 min read

शहपुरा । जनपद पंचायत शहपुरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश में जनपद सभागार कक्ष में दो दिवस पेसा क्षेत्र में पेसा अधिनियम 1996 की जागरूकता का विस्तार विषय पर आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत माननीय जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मों जी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शहपुरा जी के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा में पुष्प बंधन फुलमाला और दीप प्रज्वलित कर पेसा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें 69 पंचायत के ग्राम पंचायत सरपंच,पैसा मोबाइलजर, पैसा एक्ट अध्यक्ष, महिला पंच आदि उपस्थित रहे

पेसा अधिनियम अंतर्गत मास्टर ट्रेनर श्री फत्तू मरावी पंचायत समन्वयक अधिकारी, श्री राकेश कुशराम ग्राम पंचायत सचिव झगड़ाहठा डूंगरिया, पेसा मोबाइलाइजर रामजी झरिया ग्राम पंचायत बरौदी माल मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए पेसा अधिनियम अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, पेशा प्रश्नोत्तरी किया गया साथ ही प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर कार्यक्रम का समापन किया गया
शाहपुरा हपुरा से लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comentários