top of page
Writer's pictureNews Writer

सरपंच पर ग्रामीणों ने लगाया करोड़ों रुपए घोटाले का आरोप

,

,दिया भिंड कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी ई ओ से की शिकायती। सी ई ओ ने सरपंच के ख़िलाफ़ बिठाई जाँच, सरपंच बोले दोषपूर्ण लगाया आरोप।


भिंड। दरअस्ल मामला गोहद विधानसभा क्षेत्र का है जहां पाली- डरबन गांव के एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने अपने ही सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को 10 सूत्री आवेदन सौंपते हुए सरपंच व सचिव पर मनरेगा मज़दूरी, हितग्रही शौचालय पुराने तालाबों पर नया कार दिखा कर वेन्यू ही रोड पर सीमेंट कंक्रीट डलवा कर फर्जी आईडी से खाद्यान्न में नाम जुड़वा कर ब्रिज वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आदि के नाम पर करोड़ों की राशि आहरण कर ली है इतना ही नहीं सरपंच सचिब ने फ़ौत लोगो के नाम से भी मांसिक राशि आहरण की है। जो नाले का निर्माण करवाया गया था वह घटिया किस्म की सामग्री लगाई गई ग्रामीणों का आरोप था करोड़ों रुपए की फर्जी रंग काम करने वाले संबंधित सचिव सरपंच के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। वही आरोपो की हकीकत जानने जब चैनल की टीम पहुंची तो शिकायत के तथ्य और भी मजबूत हो गए। हकीकत वही थी जो ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से सीईओ जिला पंचायत को अवगत कराया। वहीं सीईओ ने गंभीर कद

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page