जबलपुर। दो साल बाद अक्षय तृतीया में लगभग 500 से ज्यादा शादियां हैं। बारात घर से लेकर होटल, लान सभी कुछ पहले ही बुक हो गया है। खास बात यह है कि यह दिन न सिर्फ शादी बल्कि सोना-चांदी की खरीददारी के लिए भी अच्छा अवसर है। इस बात को ध्यान में रखकर शहर का सराफा बाजार तैयार हो गया है। इधर सोना के दाम में भी पिछले कुछ दिनों में कमी आई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना का दाम जहां 51 हजार रुपये तक पहुंच गया था, वहीं पिछले कुछ इन दिनों से दाम 49 से 50 हजार के बीच आ गया है। इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहक और सराफा बाजार, दोनों तैयार हैं। अक्षय तृतीया को लेकर सोने-चांदी के आभूषण ही नहीं बल्कि सिक्के खरीदने की भी तैयार कर रहे हैं। सराफा एसोसिएशन के मंत्री अनूप अग्रवाल बताते हैं कि एक ओर इन दिनों शादियों का सीजन चल रही है। इस बीच अक्षय तृतीय पड़ने से सराफा बाजार में ग्राहकों की रौनक बढ़ गई है। इधर सोने के दाम में भी पिछले कुछ दिनों से लगभग एक हजार से 800 रुपये प्रति 10 ग्राम में कमी आई है। हमें उम्मीद है कि इसका फायदा मंगलवार को होने वाली खरीदी पर दिखेगा। इस शुभ मुहूर्त में शहरवासी सोने-चांदी की खरीदारी करेंगे। उम्मीद है कि इस दिन बाजार में आम दिनों की तुलना में 20 से 25 फीसदी ज्यादा खरीददारी होगी। वहीं दूसरी ओर अक्षय तृतीया को देखते हुए अलग-अलग ज्वेलर्स ने सोने-चांदी के आभूषणों पर आफर्स भी दिए हैं।
Ads by Jagran.TV
Comments