सर्वे को लेकर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी, थोड़ी देर में आने वाला है फैसला
- News Writer
- May 17, 2022
- 2 min read

ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों के बीच हुई तीखी बहस के बीच सुनवाई पूरी हो गई है और कुछ ही देर मे वाराणसी कोर्ट का फैसला आने वाला है। इससे पहले तीन दिन और कुल 10 घंटे चले सर्वे के बाद सोमवार को हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर के वजूखाना में शिवलिंग मिलने का दावा किया। हिंदू पक्ष ने इसके संरक्षण के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर कोर्ट ने वजूखाना को सील करने का आदेश दे दिया। ज्ञानवापी मस्जिद के कोर्ट कमिश्नर के सर्वे की रिपोर्ट अदालत में पेश किए जाने को लेकर आज तीनों कोर्ट कमिश्नरों ने सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में समय बढ़ाने की अर्जी लगाई। इस बीच वादी की ओर से एक अर्जी दी गई कि शृंगार गौरी की ओर बंद दीवार हटाई जाए और नंदी के सामने बंद तहखाने के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाए। इस मामले में कोर्ट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट पेश होने से पहले शासकीय अधिवक्ता ने एक और याचिका दाखिल कर दी। उन्होंने कोर्ट से दरख्वास्त किया है कि वजूखाना के सील होने के कारण उसमें लगे नल और पानी की पाइप लाइन को अलग किया जाये।इस बीच आज सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी में सर्वेक्षण के खिलाफ मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई होनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ इस याचिका को सुनेगी। हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने याचिका दी है। उधर, हिंदू सेना ने ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर रोक लगाने की मांग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है। हिंदू सेना ने याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करने और मामले में उन्हें पक्षकार बनाए जाने की मांग की है।
留言