top of page
Writer's pictureNews Writer

सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों के लिए सिंधिया का एसपी को अल्टीमेटम



मुरैना । मुरैना के एसपी आशुतोष बागरी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अल्टीमेटम दिया है। थाना प्रभारियों से कहा गया है कि 2 मई की शाम तक सहारा के पीड़ित सभी निवेशकों और एजेंटों के दस्तावेज थानों में जमा कराएं। दरअसल इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सख्त रुख अपनाया हुआ है। देश भर में करोड़ों लोगों का अरबों खरबों रुपया डकार बैठी चिटफंड कंपनी सहारा इंडिया के पीड़ित निवेशकों को अपने महाराज यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया का सहारा मिल गया है।मुरैना बीजेपी के जिला मंत्री राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि 1 मई यानी रविवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सहारा पीड़ितों के केस की प्रगति के संबंध में पुलिस अधीक्षक मुरैना को फोन किया है और मुरैना के एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि 2 मई को हर हाल में शाम तक सभी एजेंट और निवेशकों के दस्तावेज थानों में जमा कर रिपोर्ट तैयार करें। सिंधिया के इस कदम के बाद अब सहारा के पीड़ित निवेशकों को उम्मीद बनी है कि उनकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई वापस मिल पाएगी।



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page