साउथ की खूबसुरात अभिनेत्री सामंथा माना रही है अपना 35 वां जन्मदिन
- News Writer
- Apr 28, 2022
- 1 min read

टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथप्रभु आज 35वां जन्मदिन हैं। सामंथा को फिल्मों में बेहतरीन अभिनय के लिए बहुत पसंद किया जाता है। सामंथा की पहली ही फिल्म इतनी हिट रही की लोगो के दिलो में जगह बना ली। आज साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। सामंथा अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी फिल्म मर्सल ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। समंथा का काम देखकर रवि वर्मन ने उन्हें फिल्म ऑफर की। सामंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को केरल में हुआ था। सामंथा का नाम घरवालों ने यशोदा रखा। मॉडलिंग के दिनों में साउथ फिल्ममेकर रवि वर्मन ने सामंथा का काम देखा और उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया। साल 2010 में सामंथा की फिल्म 'ये माया चेसावे' रिलीज हुई। डेब्यू फिल्म में नागा चैतन्य, सामंथा के अपोजिट थे। सामंथा के पास एक आलीशान बंगला है जो हैदराबाद के जुबली हिल्स में है। इसके अलावा भी सामंथा कई प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Comments