google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सिंगरौली मे पटवारी के निवास पर E.O.W. रीवा का छापा,,


- सिंगरौली मे पटवारी के निवास पर E.O.W. रीवा का छापा,,


- ईओडब्ल्यू रीवा में पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर ईओडब्ल्यू एसपी रीवा के द्वारा जांच कराई गई थी जांच मे दोशी पाया गया जिस पर न्यायालय से सर्च वारंट जारी करा कर ई ओ डब्ल्यू की 20 सदस्यीय टीम ने सिंगरौली जिले के देवसर तहसील के हल्का डगा के पटवारी श्यामा चरण दुबे के निवास पर ई ओ डब्ल्यू रीवा टीम ने छापा मारकर अकूत संपत्ति का खुलासा किया है जिसमें डेढ़ लॉख नगद एवं दो मोटरसाइकिल एक इंडिगो कार मिली है अब तक खुलासे में तकरीबन डेढ़ करोड़ के आसपास संपत्ति की जानकारी सामने आई है कार्यवाही अभी चल रही है अभी और संपत्ति मिलने की संभावना जताई जा रही है।

वीरेंद्र जैन ई ओ डब्ल्यू एसपी रीवा के द्वारा बताया गया कि पटवारी के दो बच्चे और एक बच्ची है जो कि बड़े कॉलेज में बच्ची पढ़ रही हैं


वीओ - अक्सर देखा जाता है 200 ₹400 में पटवारी लोकायुक्त के हत्थे चढ़ते जाते हैं लेकिन अब तक यह पटवारी कैसे बचता चला आया कहीं न कहीं प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं पटवारी की मासिक सैलरी करीब 30 हजार के आसपास मिलती है लेकिन अब तक इनके पास डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति कहां से प्राप्त हुई कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार में लिप्त होना बताया जा रहा हालांकि अभी क्या कार्यवाही चल रही है और भी संपर्क मिलने की संभावना भी बताई जा रही

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page