सिंगरौली में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक तेंदुए की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत ।
- devanshbharatnews
- Jan 18
- 1 min read

जबलपुर - सिंगरौली में दुर्घटनाग्रस्त हुए एक तेंदुए की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तेंदुए का बीते 15 दिन से जबलपुर के वेटनरी कॉलेज में चल रहा था इलाज, इस दौरान शनिवार की सुबह अचानक उसका स्वास्थ्य बिगड़ा और मौत हो जाने से कॉलेज में हड़कंप मच गया। कहा जाता है कि तेंदुए का स्वास्थ्य ठीक हो गया था, परंतु अचानक मौत होने से अब पीएम के बाद खुलासा होगा कि उसकी मौत की वजह क्या थी।
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिन पूर्व सिंगरौली में एक तेंदुआ दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, दुर्घटना में उसकी पूंछ कट गई थी, जिसे जबलपुर के नाना जी देशमुख पशु एवं चिकित्सा महाविद्यालय लाया गया था। 15 दिन से डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था, शनिवार की सुबह अचानक तेंदुए की तबियत बिगड़ने के कारण उसकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि वेटनरी कॉलेज की डायरेक्टर स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ डॉ शोभा जाबरे द्वारा की गई।
शनिवार का दिन कोई भी नहीं था मौजूद-

बताया जाता है कि जिस दिन तेंदुए की मौत हुई, उस दिन वहां पर उसको अटेंड करने वाला कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। स्वयं डायरेक्टर शोभा जाबरे अचानक कार्य आ जाने के कारण बाहर गई हुई थी। तेंदुए में क्या बीमारी हुई और उसकी मौत की वजह क्या रही है, इसकी वजह पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिल पाएगी , परंतु कहा जा रहा है कि वहां पर कोई सीनियर डॉक्टर होता तो संभवत: तेंदुए को बचाया जा सकता था।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments