google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

सुनक की पत्नी को पीएम मोदी का खास तोहफा, जानें कदम की लकड़ी से बने बॉक्स में क्या था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट में शामिल होने आए ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को खास भेंट दिया है. यह गिफ्ट बनारसी सिल्क का खास स्टॉल है, जिसमें धागों से बनारस की संस्कृति को दर्शाया गया है. वहीं इसे कदम की लकड़ी से बने बॉक्स में पैक किया गया है. कहा जा रहा है कि यह गिफ्ट भारतीय मूल की अक्षता मूर्ति को सदैव भारत से जोड़े रखेगा.



हैंडीक्राफ्ट का यह उत्पाद कर्नाटक के कलाकारों ने तैयार किया था. स्टॉल को तैयार करने वाले कलाकारों के मुताबिक यह बेहद लग्जरियस है. इस तरह के स्टॉल की डिमांड आम तौर पर शादी या अन्य विशेष मौकों के लिए होती है. माना जाता है कि इस तरह का स्टॉल पहनने भर से राजसी एहसास होता है. स्टॉल की चमकदार बनावट ऐसी है कि इसे कंधों पर लपेटा जाए या हेड स्कार्फ के रूप में पहना जाए, कालातीत आकर्षण की फीलिंग आती है.
हैंडीक्राफ्ट का यह उत्पाद कर्नाटक के कलाकारों ने तैयार किया था. स्टॉल को तैयार करने वाले कलाकारों के मुताबिक यह बेहद लग्जरियस है. इस तरह के स्टॉल की डिमांड आम तौर पर शादी या अन्य विशेष मौकों के लिए होती है. माना जाता है कि इस तरह का स्टॉल पहनने भर से राजसी एहसास होता है. स्टॉल की चमकदार बनावट ऐसी है कि इसे कंधों पर लपेटा जाए या हेड स्कार्फ के रूप में पहना जाए, कालातीत आकर्षण की फीलिंग आती है.

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और साथ में राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी


G20 समिट में भारत आईं ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ऋषि की पत्नी अक्षता मूर्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास तोहफा दिया है. मूल रूप से भारत की ही रहने वाली अक्षता मूर्ति के लिए यह ऐसा तोहफा है जो उन्हें हमेशा भारत और भारतीय परंपरा से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता रहेगा. इस तोहफे को बेहद आकर्षक बॉक्स में पैक कराया गया था. इसके लिए कर्नाटक के कलाकारों ने खासतौर पर कदम की लकड़ी से बॉक्स तैयार किया था.


जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समिट में शामिल होने लंदन से आए खास मेहमान सुनक ऋषि की पत्नी को बनारसी सिल्क का स्टॉल भेंट किया है. इस भेंट को उन्होंने खासतौर पर कदम की लकड़ी से बने बॉक्स में पैक कराया था. एक तरफ जहां स्टॉल में बनारस की सभ्यता और संस्कृति का प्रतिबिंब उकेरा गया है. वहीं पैकिंग वाला बॉक्स भारतीय माइथोलॉजी का प्रतीक है.


हैंडीक्राफ्ट का यह उत्पाद कर्नाटक के कलाकारों ने तैयार किया था. स्टॉल को तैयार करने वाले कलाकारों के मुताबिक यह बेहद लग्जरियस है. इस तरह के स्टॉल की डिमांड आम तौर पर शादी या अन्य विशेष मौकों के लिए होती है. माना जाता है कि इस तरह का स्टॉल पहनने भर से राजसी एहसास होता है. स्टॉल की चमकदार बनावट ऐसी है कि इसे कंधों पर लपेटा जाए या हेड स्कार्फ के रूप में पहना जाए, कालातीत आकर्षण की फीलिंग आती है.



コメント

5つ星のうち0と評価されています。
まだ評価がありません

評価を追加
bottom of page