सुरक्षा नियमों के बगैर चल रहा हवाई झूले एवं मौत का कुआं प्रदेश में पूर्व में हुई घटनाओ से सीख न लेते हुए नगर परिषद एवं राजस्व में दी परमिशन*
- devanshbharatnews
- Oct 27, 2024
- 1 min read

शहपुरा -शहपुरा नगर स्थित बटौधा चौराहे में व्यापार मेला के नाम पर बड़े-बड़े हवाई झूले एवं मौत का कुआं लगाकर व्यापार किया जा रहा है जिसमें किसी भी प्रकार के सुरक्षा के बंदोबस्त नहीं किऐ गए हैं वहीं नगरीय प्रशासन एवं राजस्व विभाग में अनुमति देकर उन्हें खुली छूट दे दी है जबकि पूर्व में मध्यप्रदेश में ही कई जगह इन हवाई झूलों में अप्रिय घटनाएं हो चुकी है इसके बाद भी प्रशासन में कोई सबक न लेकर इन झूलों की बगैर सोचे समझे अनुमति दे दी जाती है इन झूलों में ना तो कोई सुरक्षा के विशेष इंतजाम है नहीं झूला चलाने के कोई मापदंड करना है

इस खतरनाक व्यापार का कोई इंश्योरेंस है और भीड़भाड़ में झूलों में अधिक पैसा कमाने की होड़ में ओवरलोडिंग की जाती है इस तरह की खतरनाक झूले लगाकर मेले का आयोजन किया जा रहा है अगर इसमें किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा नगर परिषद या राजस्व विभाग या व्यापार मेले का मालिक
हमारे द्वारा कोई परमिशन नहीं दी गई है परमिशन तो राजस्व विभाग के द्वारा दी गई है -
प्रभारी सीएमओ नगर परिषद शहपुरा
Comments