सृजन चौक से पेंटीनाका की सड़क के धुर्रे उड़े
- devanshbharatnews
- Sep 23, 2024
- 1 min read

जबलपुर। शहर में पिछले दिनों आई बरसात के कारण कैंट स्थित सृजन चौक से पेंटीनाका, भारत माता चौक होते हुए वाईएमसीए तिराहे तक बनी सड़क जगह जगह से टूट गई है। ऐसे में नगर प्रशासन के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि इनकी देखभाल करे। लेकिन ऐसा लग नहीं रहा है। बरसात बंद होने के बावजूद अभी तक अधिकारियों ने सड़कों का निरीक्षण तक नहीं किया है कि कहां पर दिक्कत है।

बरसात के कारण पानी भर जाने के कारण ये अधिकतर सड़कें टूटी है। अब यह सड़क चलने लायक भी नहीं बची है इसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं एवं वाहनों के निकलते ही इस सड़क में से धूल का गुबार भी हवा में उड़ता है। पानी के कारण वाहनों के आने-जाने के कारण गड्ढे बन गए है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है। हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। दरअसल, बरसात के मौसम में शहर की आधे से ज्यादा सड़के खस्ता हाल हो चुकी हैं लेकिन आज तक मरम्मत की कार्रवाई किसी भी सड़क पर नहीं की गई है।
Comments