top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी पारिवारिक मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न


जबलपुर। देश के प्रथम स्वदेशी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जो कि 100% स्वदेसियों के द्वारा संचालित था । सन 1911 से निरंतर देश सेवा मे समर्पित है। रविवार को जबलपुर क्षेत्र के समस्त स्टाफ (अधिकारी, क्लर्क, अधीनस्थ कर्मचारियों) पारिवारिक मिलन समारोह अविनाश कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख जबलपुर क्षेत्र, के नेत्रत्व मे होटल पसरिचा, तिलहरी, जबलपुर मे मनाया गया । जिसमे जबलपुर, कटनी, मंडला मे संचालित 63 कार्यालयों के 500 से ज्यादा सदस्य सपरिवार उपस्थित हुए । कार्यक्रम मे गणेश वंदना, नाच गाना, विविध रंगारंग कार्यक्रमों, गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमे सभी सदस्यगण ने बड़ चड़कर हिस्सा लिया। गेम्स विजेताओ को पुरुष्कार वितरण किया गया।


शशांक मिश्रा, जयदेव पीपरा, प्रशांत मनी, आर्यमान त्यागी ने इस कार्यक्रम की थीम "आज़ाद हिन्द का जीवनकाल" पर प्रस्तुति दी। जिसके तहत 1947 से 2024 तक के आज़ाद हिन्द / भारत के गौरव पूर्ण इतिहास को उसकी जीवनी के तौर पर विडियो, फोटो के माध्यम से प्रदर्शित कर अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा बताई गई ।


रविवार के कार्यक्रम मे प्रबन्धक अनिल नायक, आलोक मिश्रा, विवेक कुमार, अमरतानशु, दिवाकर संकराचार्य, माधव झा, दीपक, अमित, निशांत, देवेंद्र, तेजस, उषा, कैलाश बांसोड़, पंकज यादव अभिषेक, अनिल, सचिन, आकांशा, राहुल, निखिल, रजत,, आकाश, चन्दन, अजित, रवि, अखिलेश, अंकित साहू व भूसन, अमजद इत्यादि थे।

Opmerkingen

Beoordeeld met 0 uit 5 sterren.
Nog geen beoordelingen

Voeg een beoordeling toe
bottom of page