स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता की स्मृति आयोजित हुई खेल कूद प्रतियोगिता खेल कूद प्रतियोगिता में याद किये गए स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता
- devanshbharatnews
- Jan 20
- 1 min read

जबलपुर-कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज जबलपुर द्वारा स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता स्मृति खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें क्रिकेट की दो टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया जिसमें A v/s टीम C का रोमांचक मुकाबला देखने मिला जबलपुर के जानकी रमण विश्वविद्यालय में हुई इस खेल कूद प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले में टीम C विजेता रही

इन मैचों में शानदार एम्पायरिंग भावेश गुप्ता,भास्कर गुप्ता एवं कार्तिक गुप्ता ने की तो वही अपने खेल के प्रति युवाओं को जोड़ कर उन्हें खेल की ओर अग्रसर करने वाले स्व श्री प्रेमचंद गुप्ता जी को याद किया गया

जानकी रमण विश्वविधायालय के मैदान में आयोजित क्रिकेट मैच में समाज के प्रतिभागियों द्वारा सभी क्रीड़ा विधाओं में क्रीड़ा अधिकारी की निष्पक्ष भूमिका अदा की गई इधर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा नन्दलाल, मूलचंद ,हनुमान प्रसाद ,शैलेन्द्र, विजय गुप्ता,अरुण गुप्ता ने सहित अन्य वरिष्ठों ने विजेता टीम को शील्ड व मेडल प्रदान कर सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं व अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस।

दौरान क्षेत्र के सम्मानित पार्षद हर्षित यादव का स्वागत संजय गुप्ता द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता और महामंत्री सुधीर के द्वारा कर सभी वरि.जन,युवा साथियो,नारीशक्ति के साथ सभी स्वजातीय बन्धुओ ने आभार व्यक्त किया ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments