top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ थीम पर जबलपुर मंडल की गतिविधियाँ


जबलपुर- जबलपुर रेल मंडल द्वारा 01 अक्टूबर से 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की थीम पर किया गया, जिसके तहत 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक मंडल के विभिन्‍न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनीयों एवं सभी कार्यालयों में रेल परिसरो को स्‍वच्‍छ एवं हरा-भरा बनाने के विभिन्‍न कार्य किये गए । 15 दिनों तक चले इस अभियान में मंडल के सभी रेल अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिससे कि रेल यात्रियों एवं आम जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता के निर्माण में मंडल सफल रहा.

स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन 01 अक्टूबर को डी.आर.एम.विवेक शील ने कार्यालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने तथा मंडल के अन्य सभी स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों एवं कार्यालय परिसर में कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ, प्रभात फेरी तथा रेलवे स्‍थलों पर श्रमदान एवं पौधारोपण किया ।

पखवाड़े के दूसरे दिन 02 अक्‍टूबर को गांधी जयंती के दिन जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्र . 1 के कॉनकोर्स में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, तत्पश्चात अधिकारीगण के साथ स्वच्छता हेतु श्रमदान में भाग लिया । महाप्रबंधक द्वारा इस अवसर पर सफाई मित्रों को जूट के थैले,गमछे और बीज के पैकेट वितरित किये गए ।

03 एवं 04 अक्टूबर को स्वच्छ स्टेशन के तहत मंडल के बड़े एवं छोटे सभी स्टेशनों पर सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया. 05 एवं 06 अक्टूबर स्‍वच्‍छ रेलगाड़ी अभियान के तहत् सभी रेलगाडि़यों में स्वच्छता अभियान चलाया गया, इसी तरह 07 अक्टूबर को स्वच्छ पटरी के तहत पटरियों के साफ-सफाई के लिए सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया, 08 अक्टूबर को स्‍वच्‍छ परिसर अभियान के तहत सभी कार्यालयों, कॉलोनी, अस्‍पताल, रिटायरिंग रूम, वेटिंग हॉल तथा रेस्‍ट हाऊस में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया ।

स्‍वच्‍छ आहार के तहत 09 अक्टूबर को रेलवे की कैटरिंग यूनिट का तथा 10 अक्टूबर को पेंट्री कार का निरीक्षण किया गया । इसी तरह 11 अक्टूबर को स्‍वच्‍छ नीर अभियान चलाकर रेलवे के जल शोधन संयंत्र तथा पीने के पानी तथा वाटर बूथ का निरीक्षण एवं सफाई अभियान चलाया गया । 12 अक्टूबर को स्‍वच्‍छ प्रसाधन के तहत सभी टॉयलेटों तथा दिव्‍यांगजनों के लिये कार्यालय के टॉयलेट हेतु सफाई अभियान चलाया गया । 13 अक्टूबर को स्‍वच्‍छता प्रतियोगिता के तहत् स्कूल के बच्चो के बिच स्‍वच्‍छता को लेकर पेंटिंग, निबंध, कविता लेखन का आयोजन किया गया । 14 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया इस तरह निरंतर कार्यक्रम आयोजित करके 15 अक्तूबर को पखवाड़े का समापन हुआ|

पत्रकार वार्ता में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं सुनील टेलर, वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा भी उपस्थित थे.


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

3 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page