top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

हिंदी पखवाड़े का भव्य समापन


डिंडौरी - पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव डिंडोरी (म.प्र भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की स्वायत्त संस्था नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ हर्ष प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम इस अवसर पर डिंडोरी नगर के उपस्थित अतिथि द्वय वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर पीयूष उपाध्याय और वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया .आशीष शुक्ला और प्राचार्य ने आधुनिक हिंदी साहित्य के विकास के पुरोधा और पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र की छायाचित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्पण दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम के साथ ही मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राचार्य महोदय जी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए हिंदी भाषा के विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी का विकास चहुओर हो रहा है आज हिंदी के माध्यम से केंद्रीय सिविल सर्विस के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का केंद्र बन रही है और हिंदी भाषा का प्रसार तेजी से हो रहा है हिंदी विश्व के अन्य भाषाओं के शब्दों को ग्रहण कर रही है इस प्रकार से हिंदी का शब्दकोश विशाल होता चला जा रहा है । प्राचार्य महोदय जी के उद्वोधन के बाद विद्यालय की छात्राएं कुमारी सुरभि धुर्वे, कुमारी मानसी परस्ते, कुमारी आयुषी बांधव ने राष्ट्रीय स्तर पर ( इंदौर समाचार पत्र, जबलपुर दर्पण, रेड हैंडेड और वुमेन्स एक्सप्रेस ) में प्रकाशित स्वरचित कविताओं का वाचन किया। विद्यालय की छात्राओं की कविता वाचन के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार नई दुनिया आशीष शुक्ल और दैनिक भास्कर के पत्रकार पीयूष उपाध्याय ने हिंदी भाषा के विकास एवं संवर्धन एवं उपयोगिता प्रचार प्रसार अपने विचारो से छात्रों को हिंदी भाषा के प्रयोग एवं महत्व एवं उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया । इसके बाद नवोदय विद्यालय में हिंदी के विकास एवं संवर्धन के लिए हिंदी पखवाड़ा के दौरान विद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रम सुलेख लेखन , चित्र कहानी लेखन, कहानी लेखन, कविता लेखन, नारा स्लोगन लेखन, हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, हिंदी भाषण प्रतियोगिता आशु भाषण प्रतियोगिता, वाद -विवाद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पत्रकार द्वय और प्राचार्य ने कलम एवं प्रमाण देकर पुरस्कृत किया।

हिंदी दिवस एवं पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री के एल महोबिया परास्नातक हिंदी शिक्षक, रामानन्द स्नातक हिंदी शिक्षक, रमेश बिश्नोई स्नातक हिंदी शिक्षक के साथ विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एन के आर्य, संचिता बनर्जी, श्रीमती अलका विश्वकर्मा, सुनीता गुप्ता, धर्मेंद्र सोनकर , मधुवंत राव धुर्वे , केशव सिंह धुर्वे कविता देवी , अनुपमा पी सुंदरम, आभा बोरकर ,जनार्दन बोरकर ,योगेश्वर वर्मा, राहुल कुमार , आयुष कुमार लहरिया, शालिनी त्रिपाठी,अजय कुमार , सभाजीत पटेल,अजीत कुमार, सुश्री दीक्षा तिवारी , ज्योत्सना गुप्ता , पुष्पा पटेल, नसीरूल हसन , इंजमाम-उल-हक यज्ञ सेन पटेल विश्व दीपक त्रिपाठी, संतोष ठाकुर, मनीष शुक्ला, उमा मिश्रा, पुनीत द्विवेदी मनीष पड़वार, राकेश केवट के सहयोग से हिंदी दिवस एवं पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन के एल महोबिया और रमेश बिश्नोई ने किया। पुरस्कार वितरण में विद्यालय की छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया अंततः हिंदी दिवस और हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का आभार अलका विश्वकर्मा ने प्रकट किया।


शाहपुरा से लीलाराम साहू की रिपोर्ट

22 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page