जबलपुर - जबलपुर से लगभग 50 किलो मीटर सिहोरा में मुस्लिम युवक के द्वारा हिन्दू युवती को बहला फुसला कर गायब करने का आरोप और विगत 1 अक्टूबर से युवती का परिजनों से कोई संपर्क नही होने के बाद सिहोरा थाने में लव जिहाद के मामले में सोमवार की शाम को काफी गहमागहमी माहौल बना रहा, वहीं हिन्दू संगठनों ने मंगलवार को सिहोरा खितौला को बंद रखने का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद खितौला सिहोरा की सभी दुकाने बन्द रही साथ ही हिन्दू संगठनों का लड़की को पेश करने को लेकर धरना दिया हिन्दू संगठनों का बताया है कि लडक़ा ही साथ लड़की को साथ ले गया है , उसके माता पिता के समक्ष पेश करे इसी बात पर हिन्दू संगठन अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
इंदौर की युवती और सिहोरा का युवक भोपाल में एक कंपनी में नौकरी करते थे। दोनों ने विवाह के लिए जबलपुर कलेक्ट्रेट में विवाह अधिकारी के पास आवेदन दिया। कलेक्ट्रेट से युवती के घर नोटिस पहुंचा, तो हंगामा मच गया। युवती के परिजन ने पहले तो इंदौर के राऊ थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद इंदौर पुलिस शनिवार को जबलपुर और फिर सिहोरा थाने पहुंची। जहां युवक के घर की जांच की। जहां लड़के के परिजन से भी चर्चा की गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर से लड़की के परिजन और माता-पिता भी सिहोरा पहुंचे व हैं। सूत्रों के अनुसार लड़के के परिजनों ने अपने लड़के और लड़की को रविवार दोपहर एक बजे माता-पिता से मिलवाने की बात कही थी लेकिन नही मिलवाये।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments