top of page
Writer's pictureNews Writer

हेड कांस्टेबल के लिए आफत बने आवारा जानवर, नगर पालिका बेपरवाह


रविवार की दोपहर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण खत्म किए जाने के विरोध में टीकमगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन की तैयारियां की जा रही थी जिसे रोकने के लिए गांधी चौराहे को पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था निरंतर पुलिस निगरानी बनाए हुई थी उसी समय आवारा शाड ने ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह पाल पर हमला कर दिया जिससे चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई,आवारा पशु की हमले से कोतवाली मैं पदस्थ हेड कांस्टेबल 292 गंभीर रूप से घायल हो गया जैसे पुलिस स्टाफ द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल आरक्षक को उपचार दिया जा रहा है,वहीं पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। टीकमगढ़ शहर के गांधी चौराहा , पुराना बस स्टैंड , पपौरा चौराहा , चकरा तिराहा एवं कलेक्ट्रेट रोड पर ऐसे लगता है जैसे कि आवारा पशुओं का कब्जा हो गया हो। कई बार ये आपस में भिड़ जाते हैं, तब मामला खतरनाक हो जाता है। इनकी वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। आवारा पशु फल व खाद्य पदार्थों की दुकानों के आसपास घूमते रहते हैं और दुकानों पर मुंह मारते हैं । इनसे व्यापारी भी परेशान हैं।

1 view0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page